Advertisement

चुनाव आयोग ने रद्द किया तेलंगाना के DGP का निलंबन, रेवंत रेड्डी से मुलाकात के बाद किया गया था सस्पेंड

डीजीपी अंजनी कुमार की रेवंत रेड्डी को गुलदस्ता देने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसके बाद ही एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया था. लेकिन अब उनका सस्पेंशन रद्द कर दिया गया है.

तेलंगाना के डीजीपी ने गुलदस्ते के साथ रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी. (फाइल फोटो) तेलंगाना के डीजीपी ने गुलदस्ते के साथ रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी. (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

चुनाव आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर दिया. दरअसल, वोटों की गिनती के बीच चुनाव परिणाम वाले दिन डीजीपी ने अब के मुख्यमंत्री और तब के कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेड्डी को गुलदस्ता भी भेंट किया था. इसके बाद आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें 3 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

डीजीपी अंजनी कुमार की रेवंत रेड्डी को गुलदस्ता देने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसके बाद ही एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया था. डीजीपी ने जब रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी, तब उनके साथ राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन भी थे. चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र भेजकर तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की थी. 

रेड्डी ने कांग्रेस को दिलाई जीत!

कांग्रेस के स्टार प्रचारक रेवंत रेड्डी का सीधा मुकाबला तब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस सुप्रीमो के.चंद्रशेखर राव से था. रेड्डी ने कांग्रेस को जबरदस्त जीत दिलाते हुए बीआरएस को बुरी तरह से हराया था.

64 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटें जीतीं थीं. दूसरी तरफ, बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी ने 9 सीटें जीतीं थी. इसके साथ ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी खाता खोलते हुए 1 सीट पर जीत हासिल की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement