Advertisement

'UP में बंदूक के दम पर चल रही है सरकार,' ओवैसी ने मांगा CM योगी का इस्तीफा

अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक जो संविधान पर यकीन रखता है वो इस हत्याकांड से सन्न है. उन्होंने कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक जांच कमेटी बननी चाहिए.

ओवैसी ने अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर सीएम योगी से मांगा इस्तीफा ओवैसी ने अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर सीएम योगी से मांगा इस्तीफा
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

शनिवार रात प्रयागराज में तीन हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं, बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है. ओवैसी ने कहा कि इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा और इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं.

Advertisement

हर नगारिक समझ रहा है खुद को कमजोर

मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से आए आतंकी को तक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाई है. कल का जो मर्डर हुआ है, उसे देखकर भारत को वो हर नगारिक जो संविधान पर यकीन करता है, वो आज अपने आप को कमजोर समझ रहा है. ये जो कल का वाकया हुआ वो हैरान करने वाला है. आप उनका वैपन चलाने का तरीका देखिए, कि कैसे वो पेशेवर अपराधी की तरह हथियार चला रहे हैं. मैंने भी सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार चलाना सीखा है. गोली चलाते समय उनका हाथ तक हिल नहीं रहा है. ये लोग प्रोफेशनल है.'

 'बड़ा माफिया बनना है...', जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण

सुप्रीम कोर्ट करे जांच

अतीक और अशरफ की हत्या की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग करते हुए ओवैसी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का इसमें कितना रोल है, ये लोग कौन हैं जो पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में इस तरह का कोल्ड ब्लडेड मर्डर करते हैं. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट मॉनिटर जांच होनी चाहिए. मैं कोर्ट से जांच की दरख्वास्त करता हूं कि इस मामले को स्व मोटो ले. वह एक कमेटी बनाए. एक जांच टीम बनाए और टाइम बाउंड जांच हो, जिसमें यूपी का कोई अफसर ना हो. टाइम बाउंड मैनर में जांच मुकम्मल होनी चाहिए. कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है कि कैसे वो लोग वहां घुस गए और क्यों पुलिस ने उन्हें रोका नहीं.'

Advertisement

योगी दें त्यागपत्र

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा,'यूपी पुलिस की मौजूदगी में यह हत्या हुई है. लगातार कट्टरता बढ़ रही है. ये कौन हैं जो कल हत्या किए हैं, अगर इनका ताल्लुक यूपी सरकार से नहीं है तो ये रेडिक्लाइज कैसे हुए. उनका हाथ देखिए कैसे बिना हाथ हिलाए लगातार फायरिंग कर रहे थे.  गोली मारकर आप धार्मिक नारा कौन लगाता है. क्या आप इनको फूल का हार पहनाएगें? आज बीजेपी सत्ता में है तो कल कोई और होगा, तो तब क्या होगा... जश्न तब मनाओ जब कोर्ट सजा देगा. हर किसी को आप गोली मार देंगे तो फिर अदालत क्या करेगी. इंदिरा गांधी, बेअंत सिंह, महात्मा गांधी, राजीव गांधी के हत्यारों को कोर्ट से सजा मिली है. यूपी के मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. कल जो हत्या हुई है उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की है. अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगाउन्हें त्यागपत्र देना चाहिए..'

पल्सर में लगी थी Cd 100ss की नंबर प्लेट...! अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल बाइक पर बड़ा खुलासा
 

कैमरे के सामने हुई हत्या
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई है जब पुलिस दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान मीडिया कैमरों के सामने तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.इस हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है.

Advertisement

कौन हैं फायरिंग करने वाले तीनों आरोपी?

सूत्रों के मुताबिक, अब तक की पूछताछ में पता चला है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य कासगंज का निवासी है. वहीं तीसरा आरोपी सनी हमीरपुर जनपद से है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है. पुलिस उनके बयानों को वेरिफाई कर रही है. जांच में एक बात तो साफ हो गई है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थे.

रिपोर्टर बनकर आए थे हमलावर
सूत्रों की मानें तो हमलावर एक पल्सर बाइक पर सवार होकर 3 हमलावर आए थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ को गोली मारी है. मौके पर तीनबंदूक भी बरामद हुई हैं. कारतूस भी मौके पर मिले हैं. बाइक सवार आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे. बाइक के पास से एक कैमरा और एक माइक आईडी भी बरामद हुई है.  इस घटना के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement