हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए शाम के समय भी वोटिंग जोर नहीं पकड़ पाई. शाम 4 बजे तक सिर्फ 29.76% वोटिंग हुई.
हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए 150 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान दोपहर बाद तीन बजे तक सिर्फ 25.34% वोटिंग दर्ज की गई
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त देखने को मिल रही है. 3 बजे तक मात्र 25 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
GHMC के चुनाव में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही की खबर सामने आई है. यहां मलकापेट में 69 बूथों के बैलट पेपर से सीपीएम का चुनाव चिह्न ही गायब था. इसके बाद प्रशासन ने 69 बूथों पर चुनाव रद्द कर दिया है. इन बूथों पर 3 दिसंबर को फिर से चुनाव कराया जाएगा. GHMC चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे.
GHMC चुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. एक बजे तक मात्र 18.2 फीसदी वोट डाले गए हैं.
GHMC चुनाव के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की सीमा में आए तेलंगाना के परिवहन मंत्री पी अजय कुमार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस बुलाने की नौबत आ गई. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनाव क्षेत्र में बाहरी लोगों, विधायकों और सासंदों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है.
बावजूद इसके कुकाटपल्ली क्षेत्र में अजय कुमार टहलते हुए पाए गए थे. उन्हें देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. बाद में पुलिस यहां पुलिस पहुंची और उन्हें सुरक्षित निकाला.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है. हालांकि मतदान की रफ्तार सुस्त है. 11 बजे तक मात्र 8.90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में फिल्म स्टार नागार्जुन और चिरंजीवी ने जुबली हिल पोलिंग स्टेशन में वोट डाला है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 4.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सभी लोगों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा है कि घर में बैठे रहना, मतदान न करना और सरकार की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है. आप पहले वोट करिए तब सरकार पर सवाल उठाइए. जी किशन रेड्डी ने कहा कि सभी को अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हुए हमले के मामले में उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि हमारे नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान से पहले कल रात तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय पर हमला हुआ है. आरोपी है कि एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने उन पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक बंदी संजय रात को अपने समर्थकों के साथ नेकलेस रोड पर थे. तभी दूसरे पार्टी के समर्थक वहां आ पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया कि बंदी संजय पैसा बांटने जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने बंदी संजय को वहां से जाने को कहा. बंदी संजय तो वहां से चले गए, लेकिन इस दौरान वहां आई भीड़ ने उनके एक समर्थक की कार के शीशे को तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है.
तेलंगाना के मंत्री और टीआरएस नेता केटी रामा राव भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं. हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों पर कुल 74,67,256 मतदाता हैं. इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं. नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं. पढ़ें पूरी खबर
GHMC के चुनाव में वोट डालने के लिए अभिनेता चिरंजीवी भी मतदान केंद्र पहुंचे हैं. मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान जारी है, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें. ओवैसी ने कहा हैदराबाद की साझी विरासत को जिंदा रखने के लिए आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला.
GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक तैयारिया की गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं.