Advertisement

गले में सांप, कंधे पर गिरगिट... हैदराबाद के पब में डांस करते हुए लड़कियों का वीडियो वायरल

हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित ज़ोरा नाइट क्लब ने वाइल्ड जंगल पार्टी थीम के हिस्से के रूप में अपने परिसर में विदेशी वन्यजीवों को जिंदा प्रदर्शित किया. इस पार्टी में शामिल लोगों ने वन्यजीवों को गले में डालकर और कंधे पर रखकर पब में डांस किया, इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

हैदराबाद के पब में वाइल्ड जंगल पार्टी हैदराबाद के पब में वाइल्ड जंगल पार्टी
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

हैदराबाद के एक पब में वाइल्ड जंगल पार्टी के दौरान विदेशी वन्यजीवों का प्रदर्शन किया गया. इसकी जानकारी तब हुई जब इस पार्टी में शामिल लोगों की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसके बाद अब पब जांच के दायरे में है. हालांकि पुलिस ने अबतक आयोजकों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है.  

जुबली हिल्स स्थित ज़ोरा नाइट क्लब ने हाल ही में वाइल्ड जंगल पार्टी थीम के हिस्से के रूप में अपने परिसर में विदेशी वन्यजीवों को जिंदा प्रदर्शित करने का फैसला किया था. नाइट क्लब ने इस सप्ताह के अंत में पार्टी के दौरान वन्यजीवों को प्रदर्शित करने के लिए रखा था.  

Advertisement

गले में सांप, कंधे पर गिरगिट 

इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की इंस्टा स्टोरी वायरल होने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. इन छोटे-छोटे वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कोई अपनी पीठ पर गिरगिट रखे हुए है तो किसी ने हाथ में सांप रखा हुआ है. एक लड़की अपने गले में सांप डालकर तो दूसरी कंधे पर गिरगिट रखकर डांस करते हुए दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है इस पार्टी में प्रदर्शित किए गए सभी वन्यजीव विदेशी हैं.   

पिंजरे में कैद बिल्ली, हाथ में अजगर 

इसके अलावा विदेशी किस्म की बिल्ली भी पिंजरे में कैद करके रखी हुई देखी जा सकती है. कुछ लोग अपने हाथ में अजगर जैसे दिखने वाली नस्ल के सांप को पकड़े हुए देखे जा सकते हैं.

ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हैदराबाद में वाइल्ड जंगल पार्टी की चर्चा हो रही है. हालांकि हैदराबाद पुलिस ने अबतक आयोजकों के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement