Advertisement

मेडिकल के एक और स्टूडेंट ने दी जान, MBBS के छात्र ने ब्लेड से काटी हाथ की नस

हैदराबाद के जगतगिरिगुट्टा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 21 साल के छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. उसने ब्लेड से अपनी हाथ की नस को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के समय छात्र के माता-पिता घर पर नहीं थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में इन दिनों सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में अब एक एमबीबीएस स्टूडेंट ने ब्लेड से हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. मामला जगतगिरिगुट्टा इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय छात्र कुछ सालों से डिप्रेशन में चल रहा था. इसके लिए वह ट्रीटमेंट भी ले रहा था. लेकिन पिछले दो महीने से छात्र ने एंटी डिप्रेशन की दवाइयां लेना बंद कर दिया था.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि छात्र ने रविवार के दिन खाया. फिर अपने कमरे में चला गया. इसके बाद वे लोग भी किसी काम से घर से बाहर चले गए. जब वे वापस घर लौटे तो पाया कि उनका बेटा लाश खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा हुआ है. उसके पास एक ब्लेड भी था. यह सब देखकर वे घबरा गए. उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया.

लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता-पिता ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वे हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन अभी तक की जांच में यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने बेटे को कई बार आवाज लगाई. लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. जब खिड़की से झांककर उन्होंने देखा तो छात्र का शव पंखे से लटका हुआ था.

Advertisement

हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदी छात्रा
इससे पहले निजामपेट के बाचुपल्ली में 16 साल की छात्रा ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, छात्रा का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

कॉलेज प्रशासन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय गांधी अस्पताल भेज दिया. छात्रा लड़की कामारेड्डी कस्बे की रहने वाली थी और बाचुपल्ली में नारायण कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement