Advertisement

हैदराबाद में रमजान के पहले दिन फ्री हलीम का ऑफर, भीड़ इतनी आई कि हो गया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रमजान के पहले दिन हैदराबाद के एक रेस्तरां ने फ्री हलीम का ऑफर दिया था, जिसकी वजह से भारी संख्या में लोग रेस्तरां पहुंच गए. बवाल इतना हो गया कि पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाचीचार्ज करना पड़ा.

हैदराबाद में फ्री हलीम के लिए बवाल हैदराबाद में फ्री हलीम के लिए बवाल
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फ्री हलीम खाने को लेकर हंगामा हो गया. दरअसल एक रेस्तरां की ओर से रमजान के पहले दिन फ्री हलीम खिलाने का ऑफर दिया गया था. रेस्टरां को फेमस करने के लिए इसका जमकर प्रचार किया गया, जिसकी वजह से मंगलवार की रात इतनी भीड़ पहुंची कि हालात बेकाबू हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू में किया.  

Advertisement

मलकपेट इलाके के जिस रेस्तरां ने फ्री हलीम का ऑफर दिया था, वो एकदम मैन रोड के किनारे था. भीड़ की वजह से वहां ट्रैफिक जाम भी लग गया. भीड़ को देखकर रेस्तरां मालिक के होश उड़ गए और इससे निपटने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने पहले भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने रेस्तरां मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.  

फ्री हलीम ने कराया बवाल 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेस्तरां की ओर से मुस्लिम धर्म के पवित्र महीने रमजान के पहले दिन जनता को फ्री हलीम खिलाने का ऑफर किया था, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. इसका एक वीडियो भी एजेंसी ने जारी किया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों लोग फ्री हलीम खाने के लिए रेस्तरां के बाहर खड़े हुए हैं और हंगमा कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, यह घटना आधी रात करीब दो बजे की है.  

Advertisement

पुलिस से नहीं ली थी इजाजत 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में मलकपेट के इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैफिक बाधित करने के लिए रेस्तरां मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फ्री हलीम की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना देखते हुए रेस्तरां मालिक  ने अनुमति भी नहीं ली.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement