Advertisement

महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश... पति और ससुरालवालों पर लगाए प्रताड़ना के गंभीर आरोप

हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला डॉक्टर ने अपने पति और ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की. महिला डॉक्टर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में रोते हुए आपबीती कही, इसके बाद उसने सुसाइड की कोशिश की. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image) मामले की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला डॉक्टर ने पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इससे पहले महिला ने एक वीडियो बनाया, जिसमें आपबीती सुनाई. घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो तुरंत महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

पीड़ित महिला डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने रोते हुए अपने साथ हो रही प्रताड़ना के बारे में बताया. वीडियो में महिला डॉक्टर ने अपने पति और ससुरालवालों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. इस मामले का वीडियो सामने आया तो सनसनी फैल गई. मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: Pune: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मामले में पति को जमानत, घर के बाहर निर्वस्त्र किया था खड़ा

आत्महत्या की कोशिश के तुरंत बाद महिला को गंभीर हालत में कर्मनघाट स्थित जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पति और ससुरालवालों से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement