Advertisement

काला जादू और तंत्र-मंत्र... हैदराबाद में पति-पत्नी को पेड़ से लटकाया, जमकर की पिटाई

हैदराबाद के कोलकुरु गांव में तंत्र-मंत्र और काला जादू करने के शक में लोगों ने एक दंपति के साथ जमकर मारपीट की. फिर उन्हें पेड़ से लटका दिया. इंटरनेट पर जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस फौरन हरकत में आ गई. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर दंपति को बचाया.

दंपति को पेड़ से लटकाकर मारा. दंपति को पेड़ से लटकाकर मारा.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां तंत्र-मंत्र और काला जादू करने के शक में स्थानीय लोगों ने एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार तो किया ही. साथ ही उन्हें पेड़ से भी लटका दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस फौरन हरकत में आई.

पुलिस ने कहा कि दंपति के साथ ये सब करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामला कोलकुरु गांव का है. यहां रहने वाले पति-पत्नी यादैया और श्यामला को कुछ ग्रामीणों ने मिलकर तंत्र-मंत्र और काला जादू करने के आरोप में जमकर पीटा और फिर इसके बाद एक पेड़ में चेन से हाथ-पैर बांध कर लटका दिया.

Advertisement

पति-पत्नी रहम की भीख मांगते रहे. लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. उल्टा लोग उनका वीडियो बनाने लगे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब पुलिस के पास यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि घटना दो दिन पहले यानि रविवार की है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित यादैया और उसकी पत्नी श्यामला पर काला जादू करने का आरोप लगाया. आरोप के बाद, ग्रामीणों का एक समूह उनके घर में घुस गया और उन्हें गांव के एक स्थान पर खींच लाया गया. ग्रामीणों ने इस दौरान उनकी पिटाई की और पेड़ से बांध दिया.

क्या कहना है गांव के लोगों का?
जैसे ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एक टीम तेजी से घटनास्थल पर पहुंची और दंपति को बचाया. पुलिस के मुताबिक पीड़ितों को गंभीर चोटें नहीं आईं और घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यादैया हर छोटी-छोटी बात पर सभी से लड़ा करता था और तंत्र-मंत्र का डर दिखाता रहता था. यही नहीं वह जादू-टोना करके लोगों को खत्म कर देने का डर भी दिखाता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement