Advertisement

तेलंगाना सरकार ने पास किया नए सचिवालय का डिजाइन, BJP बोली- ये 'निजाम काल की मस्जिद' जैसा

भाजपा और टीआरएस में सचिवालय की नई बिल्डिंग के लिए लड़ाई छिड़ गई है. सरकार द्वारा पास नए डिजाइन को बीजेपी ने नकार दिया है.

नए सचिवालय का डिजाइन हुआ पास नए सचिवालय का डिजाइन हुआ पास
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • तेलंगाना में आमने-सामने विपक्ष और सरकार
  • सचिवालय के डिजाइन पर BJP ने उठाए सवाल

तेलंगाना सरकार की ओर से राज्य सरकार के लिए नए ठिकाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री केसीआर की अगुवाई वाली कैबिनेट ने सचिवालय की नई बिल्डिंग और डिजाइन को मंजूरी दी. लेकिन ये भी विवाद का कारण बन गया है, भाजपा ने इसे 'निजाम काल की मस्जिद' जैसा बताया है.

Advertisement

कैबिनेट द्वारा पास डिजाइन के तहत बिल्डिंग सात फ्लोर की होगी, जो कि 7 लाख स्क्वायर फीट इलाके में बनेगी. इसे बनाने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

भाजपा की ओर से इस नए डिजाइन की आलोचना की गई है, आरोप लगाया गया है कि बिना विपक्ष से पूछे या सदन में विपक्षी नेता को सूचित किए सरकार ने ये फैसला किया है.

बीजेपी के कृष्ण सागर राव ने कहा कि लोकतंत्र में ये जरूरी है कि आप ऐसे फैसलों के लिए विपक्ष से भी सलाह लें. साथ ही ये भी कहा गया कि नया डिजाइन निजाम काल की किसी इमारत जैसा है, मानो राज्य सरकार के दफ्तर को मस्जिद का स्वरूप दे दिया गया हो.

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री केसीआर ऐसी बिल्डिंग अपने राजनीतिक फायदे के लिए बना रहे हैं और मुस्लिम समुदाय को लुभाना चाहते हैं. उन्होंने इसे जनता के पैसों की बर्बादी करार दिया.

Advertisement

बीजेपी ने मांग की है कि नए सचिवालय में नए तेलंगाना की तस्वीर दिखनी चाहिए और नया डिजाइन बनना चाहिए. साथ ही इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा गया है. इससे पहले भी भाजपा लगातार केसीआर सरकार पर मुस्लिम समुदाय को लुभाने का आरोप लगाती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement