Advertisement

तेलंगाना: TRS प्रमुख केसीआर ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ

के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बुधवार को ही सर्वसम्मति से टीआरएस विधायकों ने केसीआर को अपना नेता चुना था.

सीएम पद की शपथ लेते केसीआर (फोटो-ANI) सीएम पद की शपथ लेते केसीआर (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. KCR का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है. मंत्रिमंडल का गठन अभी नहीं हुआ है. इस कारण केसीआर के साथ किसी और मंत्री ने शपथ नहीं ली.

टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था. बाकी मंत्रिमंडल का गठन कुछ दिन में हो सकता है.

Advertisement

केसीआर ने नई सरकार के गठन व शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था. टीआरएस प्रमुख ने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल में सभी वर्गो को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे. राज्य में संवैधानिक व्यवस्था के तहत मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं.

टीआरएस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और टीआरएस विधायक दल की बैठक में केसीआर को सर्वसम्मति से दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव उन्हें सौंपा.

आपको बता दें कि तेलंगाना में सात दिसंबर को हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement