Advertisement

तेलंगाना: सूर्यापेट में भीषण हादसा, नेशनल हाईवे पर ट्रक-ट्रैक्टर में भिड़ंत, बच्चे समेत 5 की मौत

तेलंगाना के सूर्यापेट में नेशनल हाईवे पर हादसे का मामला सामने आया है. घटनास्थल सूर्यापेट का नेशनल हाईवे है. यहां एक ही परिवार के कई सदस्य ट्रैक्टर ट्राली की मदद से हैरदाराब से विजयवाड़ा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान ही रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और 5 लोगों की मौत हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पूरी तरह से पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पूरी तरह से पलट गया.
aajtak.in
  • सूर्यापेट,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

तेलंगाना के सूर्यापेट में एक भीषण हादसा हो गया. यहां मुनागला के नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घटना मुनागला मंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे. सभी मुनागला के बाहरी इलाके में अयप्पा स्वामी मंदिर की पूजा में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि भगवान अयप्पा के मंदिर से करीब 30 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. जिस ट्रैक्टर पर श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे, वह हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत रास्ते पर चला गया था. 

इस दौरान ही हैदराबाद की तरफ से आ रहा और विजयवाड़ा की तरफ जा रहा ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर सवार सभी लोग वाहन से निकलकर सड़क पर गिर पड़े. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक, ट्रैक्टर को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. हादसे में मारे गए लोगों में थेनेरू प्रमिला (35), चिंताकयाला प्रमीला (33), उदय लोकेश (8), नारगोनी कोटैया (55) और गुंडू ज्योति (38) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement