Advertisement

हैदराबाद में बस ने पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर, मौके पर एएसपी की हो गई मौत

हैदराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 57 साल के पुलिस अधिकारी की मौके पर मौत हो गई. एएसपी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी सुबह की सैर के लिए निकले थे. इसी दौरान, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (RTC) की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. चोटें इतनी गंभीर थीं कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

हैदराबाद के हयातनगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 57 साल के पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, एएसपी टी. एम. नंदीश्वर बाबजी की एक बस की टक्कर से मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तड़के 4:40 बजे हुआ, जब बाबजी सुबह की सैर के लिए निकले थे. इसी दौरान, आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (RTC) की एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. बस लापरवाह तरीके से चलाई जा रही थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, जैसे ही बस ने बाबजी को टक्कर मारी, वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हयातनगर पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बस अब्दुल्लापुरमेट से हयातनगर की ओर जा रही थी और काफी तेज गति में थी. पुलिस ने बस चालक की लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना है. मामले को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

टी. एम. नंदीश्वर बाबजी हैदराबाद में डीजीपी कार्यालय में तैनात थे और एक वरिष्ठ अधिकारी थे. उनके असामयिक निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement