Advertisement

तेलंगाना में राहुल का ऐलान- सरकार बनी तो घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये देंगे

तेलंगाना में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतिम दिन तेलंगाना के कोडद में जनसभा को संबोधित किया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

तेलंगाना में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतिम दिन तेलंगाना के कोडद में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि 4000 से अधिक किसानों ने तेलंगाना में आत्महत्या की, 35 लाख लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. राहुल ने यहांं मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने KCR का मतलब खाओ कमीशन राव रखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना का हर परिवार कर्ज में है. तेलंगाना के लोगों को नुकसान पहुंच रहा है और केसीआर के परिवार को फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह श्रीराम सागर प्रोजेक्ट को शुरू करवाएंगे. राहुल बोले कि 4500 किसानों की आत्महत्या और 35 लाख बेरोज़गार युवा इस राज्य की सच्चाई हैं. अगर गोद ही लेना है तो इन लोगों को गोद लें केसीआर.

राहुल गांधी ने कहा कि जो काम KCR पूरा नहीं कर पाए उसे हम पूरा करेंगे. राहुल ने केसीआर को कहा कि आपके मित्र प्रधानमंत्री मोदी ने अमीरों का कर्ज माफ किया, लेकिन आप दोनों किसानों के लिए कुछ नहीं करते हो. राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उसका पहला काम किसानों का कर्ज माफ करना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर फसलों के सही दाम दिए जाएंगे और बेराजगारों को भत्ता दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर परिवार को कांग्रेस पार्टी घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का नुकसान किया है, उन्होंने नोटबंदी की और गब्बर सिंह टैक्स लगाया जिससे लोगों का नुकसान हुआ. राहुल ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी को हटा कर रहेंगे, मोदी अपने भाषण में मेरी-चंद्रबाबू नायडू की बुराई करते हैं लेकिन केसीआर की बुराई नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि केसीआर और नरेंद्र मोदी के बीच में पार्टनरशिप है. राहुल गांधी ने कहा कि TRS का असली नाम T-RSS है, ये लोग मोदी की मदद करते हैं. इसके बाद शाम चार बजे राहुल हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राज्य में 7 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 11 दिसंबर को पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार होगी.

राहुल गांधी इस बार पीएम मोदी पर बेहद आक्रामक हैं. मंगलवार को उन्होंने राफेल को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया. इसके अलावा उन्होंने सरकारी योजनाओं को लेकर भी निशाना साधा. राहुल ने तेलंगाना में जनाधार रखने वाली केसीआर की पार्टी टीआरएक और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की बी और सी टीम बताया है.

कांग्रेस इस बार राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी.  

Advertisement

2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी. इन बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement