Advertisement

जब राहुल गांधी ने खुद को मारे कोड़े, देखें बोनालु फेस्टिवल का Video

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल तेलंगाना पहुंच चुकी है. यहां राहुल गांधी ने पारंपरिक बोनालु त्योहार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कोड़े मारने वाली प्रथा में भी हिस्सा लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

राहुल गांधी ने बोनालु उत्सव में हिस्सा लिया राहुल गांधी ने बोनालु उत्सव में हिस्सा लिया
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के पारंपरिक बोनालु त्योहार में हिस्सा लिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने त्योहार की एक प्रथा में हिस्सा लेते हुए खुद को कोड़े भी मारे. इसका भी वीडियो सामने आया है.

गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा का 57वां दिन था. इसमें राहुल Bonalu त्योहार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां राहुल पोथराजू (potharaju) के अवतार में नजर आए और उन्होंने हाथ में कोड़ा थामा. पोथराजू जो है वह बोनालु त्योहार का प्रमुख हिस्सा होता है. उसे देवी महाकाली का भाई माना जाता है, जो कि देवी की रक्षा के लिए हाथ में कोड़ा लेकर चलता है.

Advertisement

त्योहार के दौरान पोथराजू बने युवक आगे-आगे चलते हैं और पीछे-पीछे कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाएं होती हैं. इसी तरह ये लोग मंदिर तक पहुंचते हैं. इस दौरान पोथराजू रस्सी से बने कोड़े को खुद की पीठ पर मारता है.

भारत जोड़ो यात्रा कहां तक पहुंची?

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल तेलंगाना में है. इस राज्य की 19 विधानसभा सीटों और 7 संसदीय सीटों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी कुल 375 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. राहुल ने यह यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की थी जो कि कश्मीर तक जाएगी. यह पूरी यात्रा 3570 किलोमीटर की है.

तेलंगाना के बाद अब इस यात्रा का अगला पड़ाव महाराष्ट्र होने वाला है. राहुल केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से होकर बीते हफ्ते तेलंगाना में दाखिल हुए थे.

Advertisement

तेलंगाना में राहुल गांधी ने कुछ जनसभाओं को संबोधित भी किया है. बुधवार को उन्होंने एक जनसभा में बीजेपी और टीआरएस पार्टी पर हमला बोला था. राहुल ने कहा था कि ये दो राजनीतिक पार्टी नहीं हैं, बल्कि बिजनेसेज हैं. इन दोनों का काम जनता का पैसा लूटना है.

जनसभा में राहुल ने यह भी कहा था कि 3,500 किलोमीटर चलना आसान काम नहीं होता है. मगर आपने अपनी शक्ति देकर काम आसान कर दिया. 7-8 घंटे चलते हैं, पता भी नहीं चलता आपने इस यात्रा को इतनी शक्ति दी है कि अब ये बस कश्मीर में जाकर रुकेगी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement