Advertisement

Video: घर के बाहर खेल रहे मासूम को 6 कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा, किसी तरह बची जान

तेलंगाना के संगारेड्डी में कुत्तों के एक झुंड ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चे को इस कदर नोंच और काटा है कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला
अब्दुल बशीर
  • संगारेड्डी,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

संगारेड्डी के श्रीनगर कॉलोनी से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्चे पर एक साथ आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इसके बाद सभी बच्चे को बुरी तरह नोंचने लगे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी वहां तीन कुत्ते चले आए और बच्चे को घेर लिया. फिर सभी कुत्ते बच्चे पर टूट पड़े. कोई बच्चे का सिर दांतों से पकड़कर नोंचने लगा, तो कोई पैर पकड़कर खींच रहा था. इतनी में तीन और कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया और नाखून व दांतों से बच्चे को बुरी तरह से नोंचने और काटने लगे. 

Advertisement

छोटे बच्चे ने कई बार कुत्तों के चंगुल से निकलने की कोशिश की. बार-बार कुत्ते पंजा मारकर उसे नीचे गिरा दे रहे थे और चारों तरफ से घेरकर उसे नोंच रहे थे. इसके बाद बच्चा कुत्तों के हमले से चिल्लाने लगा. हल्ला सुनकर एक पास का ही एक शख्स वहां पहुंचा और पत्थर मारकर कुत्तों के भगाया. इसके बाद बच्चा भी उठकर कुत्तों को भगाने के लिए हाथ उठाता हुआ अपना खिलौना लेकर अपने घर के अंदर चला गया.

इतने ही देर में कुत्तों ने बच्चे को कई जगहों पर नोंच लिया और दांत से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है. कुत्ते के हमले से घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पटनचेरु में एक बच्चे की कुत्ते के हमले में मौत के ठीक चार दिन बाद हुई है. वहीं हाईकोर्ट ने भी कुत्तों के हमले से बढ़ रही मौत के मामलों को गंभीर मुद्दा बताया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement