Advertisement

तेलंगाना: सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़... तनाव को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

सिकंदराबाद जिले के मुथ्यालम्मा मंदिर में अज्ञात लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग मंदिर में एकत्रित हो गए. फिर अपना गुस्सा और रोष व्यक्त किया. इस दौरान पकड़े गए शख्स के साथ मारपीट की गई.

 लोगों में आक्रोश. लोगों में आक्रोश.
अब्दुल बशीर
  • सिकंदराबाद,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

तेलंगाना के सिकंदराबाद जिले के मुथ्यालम्मा मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. इसके बाद जिले के मोंडा मार्केट डिवीजन में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई करते हुए घटना के संबंध में एक शख्स को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुथ्यालम्मा मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ मंदिर की. साथ ही मूर्ति को अपवित्र किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग मंदिर में एकत्रित हो गए और अपना गुस्सा और रोष व्यक्त किया. इस दौरान पकड़े गए शख्स के साथ मारपीट भी की. वहीं, पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है.

ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम-गणपति'! सिकंदराबाद में थीम को लेकर विवाद, आयोजकों ने कही ये बात

मंदिर के आसपास बढ़ा दी गई है  सुरक्षा

वहीं, महाकाली डिवीजन के एसीपी ने पुष्टि की है कि एक शख्स पुलिस हिरासत में है और इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही अधिकारियों ने मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और शांति बहाल करने के कोशिशें जारी हैं.

Advertisement

भाजपा विधायक ने कही ये बात

मामले में के लेकर भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पुलिस आयुक्त से अनुरोध करता हूं कि वे पिछले मामलों के विपरीत तथ्य जारी करें. जहां बदमाशों के मानसिक रूप से अस्थिर होने का बयान दिया गया था. मैं पुलिस से यह भी अनुरोध करता हूं कि वे जांच करें कि क्या वह अकेला था या घटना में अन्य लोग भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement