Advertisement

हैदराबाद में फूड स्टॉल पर चोरी करने पहुंचे शख्स के ऊपर गिरी स्टोरेज रैक, मौत

हैदराबाद में एक फूड स्टॉल के बाहर चोरी करने पहुंचे शख्स की हैवी स्टोरेज रैक के नीचे दबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध चोरी फूड स्टॉल के बाहर एक स्टोरेज रैक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक ये रैक उसके ऊपर गिर गई, जिससे संदिग्ध की मौत हो गई. ये घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

हैदराबाद पुलिस. सांकेतिक फोटो (Credits: PTI) हैदराबाद पुलिस. सांकेतिक फोटो (Credits: PTI)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

हैदराबाद के येल्लारेड्डीगुडा में रविवार तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक संदिग्ध चोर की हैवी स्टोरेज रैक के नीचे दबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये घटना आगरा स्वीट हाउस के पास एक फास्ट फूड स्टॉल के बाहर हुई है.

मधुरानगर पुलिस ने रविवार सुबह करीब तड़के साढ़े तीन बजे एक फूड स्टॉल के बाहर स्थित हैवी स्टोरेज रैक में सेंध लगाने की कोशिश करते हुए खोलने रहा था. इसी दौरान रैक अचानक से नीचे आ गिरी, जिससे वह कुचल गया और उसकी मौत हो गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई है.

Advertisement

सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को बेसुध अवस्था में पाया तो स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर  दी.  

मधुरानगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने कहा, "हमारा मानना है कि संदिग्ध हेवी स्टोरेज रैक से सामना चोरी करने की कोशिश कर रहा था." "सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि रैक अस्थिर था, जिसने संभवतः संदिग्ध चोर की कुचलकर मौत हो गई. हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें यूनिट के साथ किसी भी संरचनात्मक मुद्दे की संभावना भी शामिल है."

पुलिस ने चल रही जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच भी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement