Advertisement

इनफ्लुएंसर कशफ को एक घंटे में मिली जमानत, टी राजा के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का किया था सपोर्ट

टी राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन करने वाले इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुहु कशफ (Syed Abdahu Kashaf) को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, कुछ ही देर में उनकी रिहाई हो गई.

इनफ्लुएंसर सैयद अब्दाहु कशफ गिरफ्तार (फाइल फोटो) इनफ्लुएंसर सैयद अब्दाहु कशफ गिरफ्तार (फाइल फोटो)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुहु कशफ (Syed Abdahu Kashaf) को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, करीब एक घंटे बाद ही उनको जमानत पर छोड़ भी दिया गया. उन्होंने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ 'सर तन से जुदा' नारे का समर्थन किया था. बता दें कि टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगे थे. इसमें कशफ भी मौजूद थे.

Advertisement

आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद टी राजा सिंह को बीजेपी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. उनको पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में उनको जमानत मिल गई थी. इस जमानत का भी काफी विरोध हुआ था. अब गुरुवार को पुलिस ने राजा को दोबारा अरेस्ट किया है. हालांकि, अब हुई गिरफ्तारी का पैगंबर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. जानकारी मिली है कि यह गिरफ्तारी मार्च और अप्रैल में राजा के खिलाफ दर्ज केस में हुई है.

कशफ के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

इनफ्लुएंसर कशफ के खिलाफ हैदराबाद में एक FIR दर्ज हुई थी. साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया कि अब जल्द कशफ को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है मामला?

सोमवार को कशफ ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें 'सर तन से जुदा' नारे लग रहे थे. कशफ यहां लोगों से टी राजा के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने की बात लोगों से कह रहे थे. यह प्रदर्शन हैदराबाद में साउथ जोन के डीसीपी ऑफिस के बाहर हो रहा था. इस तरह के प्रदर्शनों के बाद ही अगले दिन टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

कशफ ने स्वीकारी थी नारा लगाने की बात

राजा सिंह की गिरफ्तारी के बाद कशफ का वीडियो वायरल हुआ. तब कशफ ने सर तन से जुदा नारे वाली बात स्वीकारी थी. साथ ही कहा था कि उनको इसका कोई पछतावा नहीं था. इंडिया टुडे से बातचीत में कशफ ने कहा था, 'प्रदर्शन में मैंने वह नारा लगाया था. कुछ असंवैधानिक करने की मेरी मंशा नहीं थी. मेरा यह मानना है कि जिस शख्स ने पैगंबर के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया उसको सर तन से जुदा की सजा मिलनी चाहिए. यही मेरा धार्मिक विश्वास है.'

बता दें कि 'सर तन से जुदा' नारा बीते कुछ दिनों से चर्चा में है. बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक टेलर की हत्या हुई थी. उसको दुकान में घुसकर दो लोगों ने मार दिया था. हत्या के बाद उन्होंने वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने भी यही नारा लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement