
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल के लड़के ने हाईराइज बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही बच्चे की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना हैदराबाद में सोमवार की रात हुई. यहां 14 साल के लड़के ने 35वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक बच्चा 10वीं कक्षा का छात्र था. उसके माता-पिता दोनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. हाईराइज बिल्डिंग से छलांग लगाने से पहले 14 साल के लड़के ने अपनी मां को मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा कि 'इस बात का दुख है कि मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना.'
बेटे का मैसेज पढ़कर घबरा गई मां, तुरंत पहुंची घर
बेटे का मैसेज पढ़ते ही मां घबरा गई. वह तुरंत घर पहुंची तो बेटा घर पर नहीं मिला. काफी ढूंढ़ने की कोशिश की. इसके बाद रात करीब दो बजे लड़के की मां ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपार्टमेंट के दूसरे ब्लॉक में बच्चे का शव पड़ा मिला.
अपार्टमेंट के पास बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की. बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)