Advertisement

तेलंगाना: पेंशन के पैसों से सड़कों के गड्ढे भर रहा बुजुर्ग दंपति, इस वजह से शुरू की मुहिम

तेलंगाना (Telangana) में एक बुजुर्ग दंपति सड़क (Road) पर आने जाने वाले लोगों की राह आसान कर रहा है. जो काम सरकार और प्रशासन को करना चाहिए वो खुद गंगाधर तिलक कटनम और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम कर रही हैं.

तेलंगाना का ये बुजुर्ग दंपति 11 साल से सड़कों के गड्ढे भर रहा है. (फोटो-ANI) तेलंगाना का ये बुजुर्ग दंपति 11 साल से सड़कों के गड्ढे भर रहा है. (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • 11 साल से सड़कों के गड्ढे भर रहा यह दंपति
  • प्रशासन के नजरअंदाज करने के बाद खुद शुरू की पहल
  • दुर्घटनाएं देखकर गड्ढे भरने की ठानी

तेलंगाना (Telangana) में एक बुजुर्ग दंपति सड़क (Road) पर आने जाने वाले लोगों की राह आसान कर रहा है. जो काम सरकार और प्रशासन को करना चाहिए वो खुद गंगाधर तिलक कटनम और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम कर रही हैं. ये बुजुर्ग जोड़ा पिछले 11 सालों से हैदराबाद की सड़कों के गड्ढे भर रहा है.

जीटी कटनम की दरियादिली और परोपकार की भावना लोगों के लिए मिसाल है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वह अबतक अपनी पत्नी के साथ सड़कों के 2 हजार से अधिक गड्ढे भर चुके हैं. इस काम के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता है बल्कि वह पैसा अपनी जेब से लगाते हैं. वह इंडियन रेलवे से रिटायर हुए हैं और अपने पेंशन के पैसे से हैदराबाद की तमाम सड़कों पर बने गड्ढे भरते हैं.

Advertisement

जीटी कटनम बताते हैं कि वह रेलवे की नौकरी से रिटायर होने के बाद वह हैदराबाद शिफ्ट हो गए. उन्होंने सड़कों पर गड्ढों के चलते कई एक्सीडेंट होते देखें, उन्होंने संबंधित प्राधिकरण से इस बात की शिकायत भी की लेकिन जब समस्या का निवारण नहीं हुआ तो उन्होंने खुद ही इसे ठीक करने में जुट जाने का फैसला किया.

जीटी कटनम और उनकी पत्नी. (फोटो-ANI)

सोशल मीडिया पर कटनम और उनकी पत्नी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि समाज ऐसे लोगों की बदौलत अच्छी दिशा में जाता है. कटनम की इस मुहिम से कितने लोगों की जान बच रही है और दुर्घटनाएं टल रही हैं. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर सैल्यूट कर रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement