Advertisement

तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. राज्य की सभी 119 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट, इंडिया टुडे) प्रतिकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट, इंडिया टुडे)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 7 दिसंबर को मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

नामंकन से नतीजे की तारीख

तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे. राज्य की सभी सीटों के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 12 नवंबर से 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार अपने नाम 22 नवंबर तक वापल ले सकेंगे. इसके बाद सभी सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को नतीजें आएंगे.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

तेलंगाना की सियासी समीकरण

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी, जिसके विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से केसीआर की पार्टी टीआरएस को 90 सीटें मिली थी. जबकि कांग्रेस को 13, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 7, बीजेपी को 5, टीडीपी को 3 और सीपीआईएम को 1 सीट मिली थी. इन बार भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement