Advertisement

तेलंगाना: कांग्रेस के 65 और टीडीपी के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और टीडीपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 65 तो टीडीपी ने 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों पार्टियां राज्य में मिलकर चुनावी मैदान में हैं.

चंद्रबाबू नायडू, राहुल गांधी (फोटो-INC twitter) चंद्रबाबू नायडू, राहुल गांधी (फोटो-INC twitter)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और टीडीपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने 65 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जबकि टीडीपी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. 

कांग्रेस ने सोमवार को देर रात दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की लंबी बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगाई गई. इस बैठक में तेलंगाना कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी हुजुरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

वहीं, टीडीपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. खम्मम विधानसभा क्षेत्र से नमा नागेश्वर राव, वारंगल पश्चिम से रेवुरी प्रकाश रेड्डी, सत्तुपल्ली से एस वेंकट वीरैया, मकतल से कोथाकोटा दयाकर रेड्डी, महबूबनगर से एर्रा शेखर, उप्पल से टी वीरेंद्र गौड़, सेरिलिंगमपल्ली से भव्य आनंद प्रसाद, असवराओपेट से मच्छा नागेश्वर राव और मालकपेट से मुजफ्फर अली खान को टिकट दिया है.

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, टीडीपी, भाकपा और तेलंगाना जन समिति गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं. राज्य की कुल 119 विधानसभा सीटों में से टीडीपी को 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement