Advertisement

तेलंगाना की जंग: 119 सीटों के लिए 1821 उम्मीदवार मैदान में

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 सीटों के लिए कुल 1821 उम्मीदवार मैदान में है. राज्य की सभी सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.  

सीएम केसीआर (फोटो-फाइल) सीएम केसीआर (फोटो-फाइल)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली/हैदराबाद,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 119 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा आधिकारिक रूप से ये आंकड़े सामने आए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक 1,762 नामांकन या तो खारिज किए गए या उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए हैं.

Advertisement

तेलंगाना के मल्काजगिरी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 42 उम्मीदवार मैदान में है. इसके बाद 35-35 उम्मीदवार उप्पल और एलबी नगर विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बता दें कि राज्य की सत्ता पर असीन तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने विधानसभा की सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने टीडीपी, सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत कांग्रेस 99 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि सहयोगी दल टीडीपी ने 11 और सीपीआई 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  

इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य सहयोगी तेलंगाना जन समिति ने आठ उम्मीदवारों के लिए 'बी-फॉर्म' दिया है. चुनावों के लिए बी-फॉर्म एक प्रमाण होता है कि राजनीतिक दल एक खास उम्मीदवार को उतारेगी. वहीं, बीजेपी ने तेलंगाना की 118 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी को पांच सीटें मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement