Advertisement

तेलंगाना: BJP चलाएगी बड़ा अभियान, 119 विधानसभा सीटों पर अमित शाह समेत कई बड़े नेता करेंगे रैलियां

तेलंगाना में बीजेपी अगले एक महीने बड़ा अभियान चलाएगी. अभियान के तहत वरिष्ठ नेता सभी 119 विधानसभा सीटों पर रैलियां करेंगे. इन रैलियों को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी आदि संबोधित करेंगे. अभियान की समाप्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में विशाल समापन रैली को संबोधित करेंगे.

जे पी नड्डा फाइल फोटो जे पी नड्डा फाइल फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • तेलंगाना,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

तेलंगाना में बीजेपी अगले एक महीने बड़ा अभियान चलाएगी. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर तेलंगाना के बड़े बीजेपी नेताओं की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस अभियान का नाम प्रजा गोसा, भाजपा भरोसा (Praja Gosa, BJP Bharosa) होगा. अभियान के तहत वरिष्ठ नेता सभी 119 विधानसभा सीटों पर रैलियां करेंगे. इनके अलावा वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं की राज्य भर में दस बड़ी रैलियां भी होंगी.

Advertisement

इन रैलियों को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी आदि संबोधित करेंगे. अभियान की समाप्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में विशाल समापन रैली को संबोधित करेंगे. इस  अभियान के तहत राज्य की बीआरएस सरकार पर निशाना साधा जाएगा. इसके अलावा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा जाएगा. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केसीआर सरकार को घेरेगी.

तेलंगाना में बने नए सचिवालय की गुंबदनुमा बिल्डिंग पर पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने विवादित बयान दिया था. संजय कुमार ने कहा था कि बीजेपी सरकार आने पर निजाम की संस्कृति दर्शाने वाले सचिवालय की बिल्डिंग से गुंबद हटवा देंगे. इस पर बीआरएस ने जवाब दिया था.

संजय कुमार को जवाब देते हुए तेलंगाना सरकार के डिजिटल मीडिया डायरेक्टर कोनाथम दिलीप ने ट्वीट कर कहा था कि तेलंगाना सचिवालय के बारे में झूठ फैला रहे जोकरों की जानकारी के लिए बता दें कि देश में कई लोकप्रिय गुंबद के आकार की संरचनाएं हैं. 

Advertisement

कोनाथम दिलीप ने ट्वीट किया था, "जोकरों की जानकारी के लिए जिनके पास एक खाली "गुंबद" है और तेलंगाना के नए सचिवालय के बारे में झूठ फैला रहे हैं. देश की कुछ लोकप्रिय गुंबद के आकार की संरचनाएं हैं- भारत का सर्वोच्च न्यायालय, गुजरात विधानसभा भवन, कर्नाटक विधानसभा भवन और राष्ट्रपति भवन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement