Advertisement

तेलंगाना CM बोले- हैदराबाद ने 100 सालों में नहीं देखी ऐसी बारिश, गरीबों को देंगे 10000 रुपये

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है. निचले इलाकों में सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

Hyderabad Rain and Flood like situation: हैदराबाद में बाढ़ के हालात (फोटो-PTI) Hyderabad Rain and Flood like situation: हैदराबाद में बाढ़ के हालात (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • हैदाराबाद में बाढ़-बारिश का कहर, हालात गंभीर
  • सीएम ने किया प्रभावितों को मदद देने का ऐलान
  • मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश-बाढ़ से पैदा हालात में सैकड़ों घरों को नुकसान हुआ है और 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) ने प्रभावितों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि हैदराबाद ने पिछले 100 सालों में ऐसी भारी बारिश नहीं देखी है. निचले इलाकों में सभी प्रभावित गरीब परिवार को 10,000 रुपये की मदद देने का फैसला किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री राव ने ये भी कहा कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 50,000 रुपये सहायत राशि दी जाएगी.  


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने तेलंगाना में बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है.  मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. तेलंगाना में  22 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है.

बता दें कि पिछले सप्ताह से ही हैदराबाद में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. महानगर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर यातायात भी बाधित हुआ है. वहीं, शहर के कई हिस्सों में बारिश-बाढ़ से मची तबाही के बीच प्रभावित इलाकों में लोग फंसे हुए हैं. जिनकी मदद एवं राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है.

Advertisement


    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement