Advertisement

तेलंगानाः CM केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री की तैयारी! 18 को खम्मम में जनसभा, अखिलेश, केजरीवाल समेत इन्हें भेजा न्योता

भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 18 जनवरी को खम्मम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. भारत राष्ट्र समिति का कहना है कि ये रैली देश में कई समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की एकता को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा. माना जा रहा है कि केसीआर अब तेलंगाना से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं.

 तेलंगाना के सीएम केसीआर (फाइल फोटो) तेलंगाना के सीएम केसीआर (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

तेलंगाना से निकलकर अब देश की राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) 18 जनवरी को खम्मम में भारत राष्ट्र समिति की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

केसीआर की इस सभा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को न्योता भेजा गया है.

Advertisement

भारत राष्ट्र समिति का कहना है कि ये रैली देश में कई समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की एकता को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा. रैली में चंद्रशेखर राव द्वारा बीआरएस पार्टी की राष्ट्रीय योजनाओं की व्याख्या करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश के लिए तेलंगाना के लोगों से समर्थन मांगने की उम्मीद है. साथ ही केसीआर रैली में जनता को बीआरएस के राष्ट्रीय एजेंडे की व्यापक रूपरेखा से अवगत कराएंगे. 

भारत राष्ट्र समिति का दावा है कि इस रैली में केसीआर के साथ AAP अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री 18 जनवरी को ही खम्मम में एकीकरण जिला कार्यालय परिसर या समाहरणालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

दरअसल, के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की थी कि संक्रांति के बाद अन्य राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीआरएस के संचालन के विस्तार में तेजी लाई जाएगी. लिहाजा पार्टी नेतृत्व खम्मम में इस जनसभा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम कर रहा है. तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति किए जाने के बाद पार्टी के लिए यह पहली सार्वजनिक रैली होगी. हाल ही में केसीआर ने देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी के लिए हेडक्वार्टर भी खोला है.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement