Advertisement

इफ्तारी पर गले मिले ओवैसी और रेवंत रेड्डी, CM बोले, मोदी-शाह में हिम्मत नहीं कि अल्पसंख्यकों का 4% आरक्षण हटा दें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इफ्तार पार्टी के दौरान एक साथ नजर आए. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. ओवैसी ने सीएए का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा और रेवंत रेड्डी ने रिजर्वेशन कोटा को लेकर सरकार को चैलेंज किया.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Photo:X/@TelanganaCMO) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Photo:X/@TelanganaCMO)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी एक साथ नजर आए. इफ्तार पार्टी के दौरान मंच पर ओवैसी और रेवंत रेड्डी ने एक-दूसरे को गले लगाया. ओवैसी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ हमें साथ में लड़ना है. वहीं, सीएम रेड्डी ने कहा कि मोदी और शाह में हिम्मत नहीं है कि अल्पसंख्यकों को दिया 4 फीसदी आरक्षण तेलंगाना से हटा दें. 

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम रेवंत रेड्डी से मुखातिब होते हुए कहा कि सीएम साहब तेलंगाना में हमें नफरत पैदा करने वालों के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है. घरों को तोड़ने वालों के खिलाफ साथ में लड़ना होगा.

रेवंत रेड्डी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी सेक्युलर सरकार चलाने की है, सभी को साथ में लेकर चलना है. जब-जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई, तब अल्पसंख्यकों के लिए 4 फीसदी रिजर्वेशन दिया, लोन दिया. माइनॉरिटी वेलफेयर के लिए कांग्रेस अच्छे प्रोग्राम लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में रमजान के पहले दिन फ्री हलीम का ऑफर, भीड़ इतनी आई कि हो गया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

'1.5 लाख मुसलमानों का क्या...'

ओवैसी ने CAA पर बोलते हुए कहा कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में हुए एनआरसी में लिस्टेड 12 लाख हिंदुओं को CAA के तहत भारतीय नागरिकता दी जाएगी, लेकिन 1.5 लाख मुसलमानों का क्या? लोग कह रहे हैं तुरंत कुछ भी नहीं होने वाला है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चीजों को सामने आने में वक्त लगता है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मेरा नाम लिया जब उन्होंने कहा कि एनपीआर और एनआरसी भी लागू किया जाएगा. सरकार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों को नागरिकता दे लेकिन धर्म के आधार पर नहीं. 

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में बड़े-बड़े सूरमाओं को पीछे छोड़, रेवंत रेड्डी कैसे बने कांग्रेस के लिए सीएम पद की पहली पसंद?

'हिंदू-मुस्लिम मेरी दो आंखें...'
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण की लड़ाई के लिए बेहतरीन वकीलों को नियुक्त किया था. मुस्लिमों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. हिंदू और मुस्लिम मेरी दो आंखें हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है. राज्य सरकार ने मोहम्मद शब्बीर अली को सरकार का सलाहकार नियुक्त किया था. यहां तक कि तेलंगाना लोक सेवा आयोग में भी अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया.

रेवंत रेड्डी ने आश्वासन दिया कि राज्य की किसी एक युनिवर्सिटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को कुलपति नियुक्त किया जाएगा. सीएम रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार तमाम पहलुओं में अल्पसंख्यकों के उचित हिस्से की रक्षा करेगी, जिसमें डबल बेडरूम घरों का आवंटन भी शामिल है. यहां तक कि लोन के लिए भी, मुसलमानों को आवेदन करने की जरूरत नहीं है, उन्हें उनका सही हिस्सा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement