Advertisement

तेलंगाना: सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, कांग्रेस रणनीतिकार के ऑफिस पर पड़ी रेड

तेलंगाना में कांग्रेस रणनीतिकार सुनील कानगोलू के ऑफिस पर साइबर क्राइम विंग ने रेड की है. पिछले दिनों सुनील की तरफ से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी गई थी. उसके बाद से ही राज्य की राजनीति उबाल मार रही थी.

सीएम केसीआर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी सीएम केसीआर के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

तेलंगाना में कांग्रेस रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के ऑफिस पर साइबर क्राइम विंग ने रेड की है. पिछले दिनों सुनील की तरफ से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी को लेकर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी गई थी. उस बयान के बाद ही उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है. कांग्रेस तो यहां तक कह रही है कि पुलिस ने सुनील का ऑफिस भी सीज कर दिया है. पार्टी ने इस कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा की है.

Advertisement

कांग्रेस ने कार्रवाई पर क्या कहा?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेववनाथ रेड्डी ने कहा है कि साइबर पुलिस का यूं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराना दिखाता है कि केसीआर कांग्रेस पार्टी से कितना डरते हैं. हैरानी की बात है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री, उनकी बेटी लगातार लोकतंत्र की बात करते रहते हैं, उनकी तरफ से बोलने के अधिकार को बचाने की बातें की जाती हैं. लेकिन यहां पर कांग्रेस नेता के ऑफिस पर रेड डाली जाती है. अभी तक इस कार्रवाई मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव या फिर उनकी पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

राज्य में होगा विरोध प्रदर्शन

अभी के लिए कांग्रेस चुनावी मौसम में इसे बड़ा मुद्दा बनाने वाली है. जोर देकर कहा गया है कि इस कार्रवाई के खिलाफ पूरे राज्य में मुख्यमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे. पार्टी ने अपने बचाव में ये भी कहा है कि उनकी तरफ से सिर्फ राज्य सरकार की जनता विरोधी योजनाओं का जिक्र किया जा रहा है, सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार के इशारों पर पुलिस द्वारा पार्टी के काम में हस्तक्षेप हो रहा है. अलग-अलग कार्रवाई के जरिए पार्टी को रोकने का प्रयास हो रहा है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement