Advertisement

अमेरिका पढ़ाई करने गई तेलंगाना की लड़की, शिकागो की सड़क पर भूख से तड़पती मिली, मां ने लगाई मदद की गुहार

अमेरिका पढ़ाई करने गई युवती शिकागो की सड़कों पर दिखी. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से भूखी है. उसका सामान चोरी हो जाने के बाद उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. वह पिछले दो महीने से अपने परिवार के संपर्क में नहीं है. फिलहाल युवती की मां ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

तेलंगाना के मेडचल जिले की रहने वाली है लड़की (फाइल फोटो) तेलंगाना के मेडचल जिले की रहने वाली है लड़की (फाइल फोटो)
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

अमेरिका मास्टर्स की पढ़ाई करने गई तेलंगाना की एक छात्रा शिकागो की सड़क पर भूख से तड़पती पाई गई है. मामले की जानकारी के बाद छात्रा की मां ने बेटी को वापस लाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है. छात्रा की पहचान तेलंगाना के मेडचल जिले की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी के रूप में हुई है, जो अगस्त 2021 को शिकागो के डेट्रॉइट की ट्राइन यूनिवर्सिटी से सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर करने गई थी. वह पढ़ाई कर रही थी और लगातार परिवार के संपर्क में थी. पिछले दो महीने से उसका संपर्क परिवार से टूट गया था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हाल ही में हैदराबाद के ही दो युवकों ने परिवार को बतयाा कि छात्रा गहरे अवसाद में है. उसका सारा सामान चोरी हो गया है, जिसके कारण वह भुखमरी की कगार पर है. इसके बाद छात्रा की मां सैयदा वहाज फातिमा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अमेरिका में भारतीय दूतावास से तुरंत हस्तक्षेप करने और उनकी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाने का अनुरोध किया.

 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के नेता अमजदुल्ला खान का एक ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक व्यक्ति मिन्हाज से उसका नाम पूछ रहा है. उसकी मदद का भरोसा देते हुए उसके लिए भोजन की व्यवस्था करने का वादा कर रहा है. वह मिन्हाज से भारत लौटने की सलाह भी दे रहा है.

Advertisement

वहीं शिकागो में स्थित भारतीय दूतावास ने एमबीटी नेता अमजदुल्ला खान की ट्वीट पर रिप्लाई दिया- हमें अभी सैयद लुलु मिन्हाज के मामले के बारे में पता चला है. आप हमारे संपर्क में बने रहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement