Advertisement

तेलंगाना: होम आइसोलेशन में मौजूद कोरोना पीड़ित परिवार पर भीड़ ने किया हमला, 9 घायल

तेलंगाना के खम्माम जिले में एक कोरोना वायरस पीड़ित परिवार पर आसपास के लोगों ने हमला कर दिया. परिवार के सदस्य होम आइसोलेशन में थी, इस घटना में नौ लोग घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • तेलंगाना में जारी है कोरोना का कहर
  • कोरोना पीड़ित परिवार पर भीड़ का हमला
  • हमले में नौ लोग घायल हुए

देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है और इस बीच कई इलाकों से चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं. तेलंगाना के खम्माम जिले में एक परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब नौ लोग घायल हो गए.

खम्माम जिले के नरसिंहपुरम में परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन गांव के अन्य लोग उनका विरोध कर रहे थे और डर जता रहे थे कि उनकी उपस्थिति से लोगों को कोरोना वायरस हो सकता है.

Advertisement

आरोप है कि करीब 100 लोगों ने उनके घर पर हमला किया था, वो लाठी-डंडों के साथ आए और घर के बाहर हंगामा करने लगे. इसी हमले में परिवार के नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में प्राइमरी हेल्थ केयर में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते हमला होने से इनकार किया है. 

वायरा के CI वसंथ कुमार ने कहा है कि इन लोगों में शराब के मसले पर झगड़ा हुआ था, जो कि मारपीट तक पहुंच गया. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हमला किया गया है, ये कहना गलत होगा. 

आपको बता दें कि इससे पहले भी देश में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां पर कोरोना पीड़ित परिवार को आसपास के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. गौरतलब है कि तेलंगाना में कोरोना के केस में लगातार उछाल हो रहा है, अबतक करीब सवा लाख मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement