Advertisement

बाल खींचकर गिराया, फिर घसीटा... तेलंगाना में ABVP की महिला कार्यकर्ता से पुलिस की बर्बरता

तेलंगाना पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एबीवीपी की महिला कार्यकर्ता को तेलंगाना पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मियों ने पहले छात्रा के बाल खींचकर उसे गिरा दिया. फिर उसे घसीटा भी.

महिला की पिटाई का वीडियो. महिला की पिटाई का वीडियो.
अब्दुल बशीर
  • रंगारेड्डी,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

तेलंगाना पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. तेलंगाना के रंगारेड्डी में बुधवार को स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिस ने एबीवीपी की एक महिला कार्यकर्ता को बाल पकड़कर पहले गिराया और फिर उसे घसीटा. बताया जा रहा है यह लड़की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, एबीवीपी की यह महिला कार्यकर्ता प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा है. यह छात्रा यूनिवर्सिटी की 100 एकड़ जमीन को हाईकोर्ट निर्माण के लिए देने के सरकार के फैसले का विरोध कर रही थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. बीआरएस की नेता के. कविता ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस व्यवहार के लिए तेलंगाना पुलिस को बिना शर्त माफी मांगने की दरकार है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, तेलंगाना पुलिस से जुड़ी हालिया घटना बेहद चिंताजनक और बिल्कुल अस्वीकार्य है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही छात्रा को घसीटना और उससे अभद्र व्यवहार करना तेलंगाना पुलिस की आक्रामक रवैया को दर्शाता है. उन्होंने मानवाधिकार आयोग से इसमें शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: गाड़ी को साइड न देने पर कार सवार युवकों को पिटवाने वाले SDM सस्पेंड, CM मोहन यादव बोले- अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Advertisement

20 प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

बता दें कि यूनिवर्सिटी के छात्र और अन्य लोग हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण के लिए यूनिवर्सिटी की जमीन के आवंटन का विरोध कर रहे हैं. छात्रों के समर्थन में एबीवीपी ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी तो कुछ प्रदर्शनकारी भागने लगे.

हालांकि, इस मामले की जांच किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा यह घटना तब हुई जब महिला पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करने की कोशिश की. हालांकि, इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement