Advertisement

Telangana Tunnel Collapse: 8 जिंदगियों को बचाने की कोशिश जारी, चंदौली के जूनियर इंजीनियर भी फंसे

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 8 लोग फंस गए हैं, जिनमें पूर्वी यूपी के चंदौली के जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन में चिंता बढ़ा दी है. श्रीनिवास की पत्नी तुरंत तेलंगाना चली गई है, जबकि उनके तीन बच्चे वाराणसी में पढ़ाई कर रहे हैं.

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी सुरंग में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके कारण अंदर 8 लोग फंस गए हैं. इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास भी शामिल हैं, जो कई सालों से उस कंपनी के लिए टनल खुदाई के काम में लगे हुए हैं.

हादसे की सूचना मिलने के बाद, श्रीनिवास के परिजन और रिश्तेदारों में चिंता का माहौल छा गया है. उनके पैतृक गांव, माटीगांव में भी उदासी छाई हुई है. उनके घर पर पड़ोसियों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास की पत्नी कुछ रिश्तेदारों के साथ तेलंगाना पहुंच गई है. 

Advertisement

नागरकुरनूल निर्माणाधीन सुरंग में फंसे कई लोग 

श्रीनिवास के तीन बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ वाराणसी में रहते हैं और वहां पढ़ाई कर रहे हैं. इस हादसे से उनके परिवार में भय और चिंता में है और उनकी जल्द से जल्द वापसी का इंतजार कर रहा है.

स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर फंसे लोगों की बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रशासन फंसे लोगों को निकाने में जुटा

श्रीनिवास और अन्य फंसे लोगों की सलामती को लेकर परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं. प्रशासन से भी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी फंसे हुए लोगों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement