Advertisement

तेलंगाना विधानसभा परिषद की 5 सीटों के लिए हुआ मतदान

Telangana vidhan parishad तेलंगाना में विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान हुआ. इन सीटों पर सत्ताधारी दल TRS की जीत निश्चित नजर आ रही है.

तेलंगाना सीएम KCR तेलंगाना सीएम KCR
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

एक ओर, देश में लोकसभा चुनाव के लिए माहौल गर्माता जा रहा है. तो दूसरी ओर तेलंगाना में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ. तेलंगाना विधान परिषद (विधायक कोटा) में पांच रिक्तियों को भरने के लिए दो साल में एक बार होने वाले चुनाव मंगलवार को यहां शुरू हुए.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. पार्टी ने अपना सिर्फ एक उम्मीदवार मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ टीआरएस पर और TPD के एक विधायक को 'सभी अवैध तरीके’ अपनाते हुए अपनी पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

कांग्रेस के चुनाव से दूरी बनाने पर टीआरएस और उसके सहयोगी एआईएमआईएम के उम्मीदवारों की जीत निश्चित दिख रही है.

कौन है मैदान में?

पांच सीटों में से टीआरएस ने अपने चार विधायकों मोहम्मद महमूद अली, एस सुभाष रेड्डी, सत्यवती राठौड़ और येग्गी मल्लेसम को मैदान में उतारा तो उनके सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने एक सीट पर मिर्जा रियाज उल हसन अफंदी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सात दिसम्बर 2018 को हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने 119 में से 88 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा AIMIM को कुल 7 सीटें मिली थीं.

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होना है, यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है.

 चरण/सीटतारीख  तेलंगाना संसदीय क्षेत्र(17 सीट)
 पहला/17 सीट 11.04.19 अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement