Advertisement

तेलंगाना: कोरोना से मरने वालों की संख्या 700 के पार, 894 नए केस

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 10 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 703 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 894 नए मामले सामने आए हैं.

Corona Virus Corona Virus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की हुई मौत
  • राज्य में कोरोना के 21,420 एक्टिव केस

तेलंगाना में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों ने सोमवार को 700 का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले 24 घंटे में यहां 10 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 703 हो गई है. तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 894 नए मामले सामने आए हैं. 

इस महीने में यह दूसरी बार है कि एक दिन में एक हजार से कम मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने टेस्टिंग की संख्या कम कर दी है. यह आश्चर्यजनक है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर की संख्या में वृद्धि के बावजूद टेस्टिंग की संख्या आधी कर दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत में सबसे तेज बढ़ रहीं कोरोना से मौतें, आंकड़ा 50 हजार के पार

सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार, आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट तरीकों से परीक्षण करने वाली सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 39 है. वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर की संख्या 323 से बढ़कर 1,076 हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटे में किए गए परीक्षणों की कुल संख्या पिछले दिन के 12,120 परीक्षणों के मुकाबले घटकर 8,794 थी. शनिवार को यह संख्या 21,239 थी. 

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ में खुला देश का सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक

इसके साथ ही राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 7,53,349 हो गई है. अधिकारियों ने कहा, पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 2,006 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 70,132 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 71.91 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 76.01 प्रतिशत हो गई है. तेलंगाना में कोरोना के एक्टिवस केस 21,420 है. वहीं राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.93 प्रतिशत के मुकाबले 0.76 प्रतिशत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement