
अमेरिका के टेक्सास में मॉल के अंदर हुई फायरिंग में मरने वाले 9 लोगों में तेलंगाना की ऐश्वर्या थाटीकोंडा भी शामिल हैं. 27 साल की ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं. 27 साल की ऐश्वर्या हैदराबाद के सरूरनगर की रहने वाली थीं. उनके पिता नरसीरेड्डी हैदराबाद से सटे रंगा रेड्डी की जिला अदालत में जज हैं.
ऐश्वर्या के पिता के दोस्त ने बताया कि ऐश्वर्या ने शहर के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद उसने अमेरिका से मास्टर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह दो साल से अमेरिका में ही काम कर रही थी. उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को हुई फायरिंग की घटना से पहले ऐश्वर्या ने परिवार के सदस्यों से बात की थी.
परिवार को जब शूटिंग के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने दोबारा ऐश्वर्या को फोन किया. लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद अगले दिन रविवार को उन्हें ऐश्वर्या की मौत की जानकारी मिली. तब से पूरा परिवार सदमे में है. अमेरिकी मीडिया न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक घटना के समय ऐश्वर्या अपने एक दोस्त के साथ डलास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स में खरीदारी कर रही थीं.
अमेरिकी संगठन गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में 2023 में अब तक हुई 199 सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं ऐसा केस काफी दिनों बाद सामने आया, जब फायरिंग में एक साथ चार से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
2022 में मास शूटिंग की 5 बड़ी घटनाएं
1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.
2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.
3. अमेरिका में 4 जुलाई को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.
4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.
5. सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.