Advertisement

ED का हैदराबाद में कई जगहों पर छापा, 145.89 किलोग्राम ज्वेलरी जब्त

विजयवाड़ा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के विभिन्न जगहों से 82.11 करोड़ रुपये की 145.89 किलोग्राम ज्वेलरी जब्त किए.

ईडी ने जब्त किए आभूषण ईडी ने जब्त किए आभूषण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

विजयवाड़ा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के विभिन्न जगहों से 82.11 करोड़ रुपये की 145.89 किलोग्राम ज्वेलरी जब्त किए. कैलाश गुप्ता के दफ्तर कम आवास, एम/एस मुसद्दीलाल प्राइवेट लिमिटेड (एमजेपीएल) हैदराबाद के ज्वेलरी शोरूम, विजयवाड़ा के एम/एस एमजेपीएल के ज्वेलरी शोरूम, पवन अग्रवाल के शोरूम (पार्टनर श्री बालाजी गोल्ड), पवन अग्रवाल के व्यवसाय परिसर, नील सुंदर थराड के आवास (एम/एस आस्था लक्ष्मी गोल्ड के मालिक), चार्टर्ड अकाउंट दफ्तर, संजय सारदा (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट- 2000 के प्रावधानों के तहत जांच में) पर कार्रवाई करते हुए  ईडी ने करोड़ो के आभूषण जब्त किए हैं.

Advertisement

कैलाश गुप्ता, उनके बेटे और उनकी कंपनियों- एम/एस मुसाद्दीलाल जेम्स एंड ज्वेलरी, एम/एस मुसाद्दीलाल ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड और एम/एस वैश्नवी बुलियन लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग ने शिकायत दी थी, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement