Advertisement

जब अंडरपास में 'फंसा' विमान, देखने के लिए उमड़ पड़ी सड़क पर भीड़, Video

हैदराबाद के पिस्ता हाउस के मालिक द्वारा खरीदा गया एक पुराना हवाई जहाज एक ट्रक के ट्रेलर पर कोच्चि से हैदराबाद ले जाते समय अंडरपास के अंदर फंस गया. अंडरपास के नीचे फंसे हवाई जहाज की एक झलक पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे. आप भी देखिए वीडियो-

अंडरपास के नीचे फंसा पिस्ता हाउस का विमान अंडरपास के नीचे फंसा पिस्ता हाउस का विमान
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बापटला के लोग उस समय हैरान रह गए, जब शनिवार की देर शाम कोरिसापाडु अंडरपास की सड़क के बीचोबीच एक विमान खड़ी देखी गई. हैदराबाद के पिस्ता हाउस के मालिक द्वारा खरीदा गया एक पुराना हवाई जहाज एक ट्रक के ट्रेलर पर कोच्चि से हैदराबाद ले जाते समय अंडरपास के अंदर फंस गया. इस वजह से जाम लग गया.

अंडरपास के नीचे फंसे हवाई जहाज की एक झलक पाने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे. ऐसा कहा जा रहा है कि हैदराबाद के रहने वाले शिव शंकर ने इस विमान को खरीदा था. शिवशंकर, मशहूर रेस्त्रां चेन पिस्ता हाउस चलाते हैं. उन्होंने इस हवाई जहाज के अंदर रेस्तरां खोलने की प्लानिंग की हुई है. यहां देखिए वीडियो

Advertisement

एक ट्रक के ट्रेलर पर कोच्चि से हैदराबाद ले जाने के दौरान विमान शनिवार देर रात कोरीसेपाडू अंडरपास में फंस गया. मेदारमेटला में रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, अधिकारियों ने अडांकी से हैदराबाद सर्विस रोड को बंद कर दिया था. हैदराबाद की ओर जाने वाले वाहनों को कोरिसापाडु अंडरपास से डायवर्ट किया गया.

विमान के फंसने के बाद कुछ घंटों के लिए यातायात बाधित रहा. सूचना मिलने के बाद मेदारमेटला पुलिस मौके पर पहुंची और विमान को अंडरपास से निकालने में मदद करने की कार्रवाई शुरू की. कुछ घंटों के बाद ट्रक चालक हवाई जहाज को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अंडरपास से निकालने में सफल रहा.

मीडिया से बात करते हुए मेदामेटला एसआई शिव कुमार ने कहा कि ट्रेलर का ड्राइवर ट्रैफिक डायवर्जन से अनभिज्ञ था और वह फंस गया, विमान को सकुशल अंडरपास से बाहर निकाल लिया गया है, विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, यह विमान पुराना है और इसका इस्तेमाल रेस्तरां में किया जाना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement