हैदराबाद में शनिवार से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरु हो गई है. इसके लिए बकायदा भव्य तैयारियां की गई हैं. दरअसल, दक्षिण भारत में 18 साल बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से बैठक की शुरुआत होगी और ये प्रधानमंत्री के भाषण के साथ खत्म होगी. वहीं कल रविवार को पीएम मोदी हैदरबाद में एक रैली करेंगे. इस बैठक के साथ बीजेपी का फोकस मिशन तेलंगाना पर है. कारण, अगले साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियों में पार्टी जुट चुकी है. इस बैठक में पार्टी की तरफ से दो प्रस्ताव पास किए जाएंगे.
The two-day meeting of the BJP's National Executive has been started in Hyderabad from Saturday. After 18 years, the party is holding an executive meeting in Southern India. On Sunday, PM Modi will hold a rally in Hyderabad. With this meeting, the focus of BJP is on Mission Telangana. The reason being, the assembly elections are to be held in Telangana next year, for which the party has started preparations. Watch this video.