महाराष्ट्र के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की नजर तेलंगाना पर है. तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में आज यहां बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज होगा. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता शिरकत करेंगे. बीजेपी कार्यकाऱिणी का एजेंडा क्या रहने वाला है? किन मुद्दों पर चर्चा होनी है? इस पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से आजतक ने खास बातचीत की है. देखें
A drive from the Hyderabad airport to the heart of the capital will tell even a newcomer that a political war is on and Telangana is the BJP's next target. The BJP's decision to hold its two-day national executive meet in Hyderabad after a long Covid-induced hiatus, from July 2, was its declaration of war for Telangana against the TRS led by K Chandrashekar Rao (KCR). Watch an exclusive talk with JP Nadda.