तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ के हालात बहुत खराब हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश अभी और कहर बरसाएगी. गोदावरी नदी रौद्र रूप ले चुकी है. हैदराबाद में सड़कों पर सैलाब देखने को मिल रहा है. इंसान बेबस नजर आ रहे हैं. कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. घरों में पानी भर चुका है, फसलें बरबाद हो गई हैं. कुदरत की तबाही के आगे हर कोई नतमस्तक दिख रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
The flood situation in Telangana and Andhra Pradesh is very bad. Many people have died. The Meteorological Department says that the rain will wreak more havoc.