भारी बारिश से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में जनजीवन पर जबरदस्त असर पड़ा है. हैदराबाद में हाहाकार मचा है तो ईस्ट और वेस्ट गोदावरी में भी गाड़ियां बहती दिखी हैं. कई जगहों पर इमारतों के ढहने की खबर है. हैदराबाद में तो दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. बारिश के बाद हैदराबाद को इतना लाचार और इतना बेबस कभी किसी ने नहीं देखा. बारिश आई तो लगा जैसे सारा शहर डूब जाएगा. 24 घंटे की बारिश के बाद शहर पर मानो सैलाबी आफत टूट पड़ी. समझना मुश्किल हो गया कि शहर में समंदर है या समंदर में शहर है. हैदराबाद के लिए बारिश का ये तांडव दहलाने वाला था. घंटों हुई बारिश के बाद गाड़ियां पानी में डूबी नजर आईं और चप्पे चप्पे पर केवल और केवल बाढ़ का पानी नजर आया.
Night-long rain has laid siege to Hyderabad city, with hundreds of localities submerged, stranded and besieged by Wednesday morning. It left a trail of devastation and casualties in the twin cities prompting the NDRF, Army and State police to swing into action to rescue the affected people from the inundated areas.