हैदराबाद में आज वायु सेना की कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भी मौजूद थे. इस परेड में वायु सेना के जवानों ने परेड करते हुए सलामी दी. तेलंगाना के डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में ये कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड की गई. एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने इस ग्रेजुएशन परेड की डुंडीगल में समीक्षा की. इस दौरान वायु सेना के जवान उन्हें सलामी देते दिखे. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
The Combined Graduation Parade (CGP) was held at Air Force Academy (AFA) Dundigal Hyderabad on Sunday with full grandeur and patriotic zeal. The Flight Cadets of Flying and Ground Duty Branches in the Indian Air Force participated in the parade. On this occasion, Air Chief Marshak Vivek Ram Chaudhari was also present in the parade. Watch this video.