पीएम मोदी शनिवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जहां पर परिवारवाद और भाई-भतीजावाद होता है, वहीं से करप्शन फलना-फूलना शुरू हो जाता है. आज मोदी ने भ्रष्टाचार की इस असली जड़ पर प्रहार किया है. देखें ये वीडियो.
Addressing the public meeting in Telangana's Hyderabad, PM Modi said that crruption starts to flourish when there is nepotism. Watch this video.