तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को शाम 4 बजे के बाद छुट्टी देने का फैसला किया है. यह छूट 2 से 31 मार्च तक लागू रहेगी. बीजेपी ने इसे मुस्लिम तुष्टीकरण बताया और सवाल उठाया कि क्या नवरात्र में हिंदुओं को ऐसी छूट मिलेगी. कांग्रेस ने कहा कि दशहरा पर 13 दिन की छुट्टी दी गई थी और सभी त्योहारों पर ध्यान दिया जाता है. यह विवाद तेलंगाना में सियासी रणभूमि बन गया है.