योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे. शपथ ग्रहण से पहले राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है. कोई कीर्तन कर रहा है तो कोई गाना गाकर योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का गवाह बनने वाला है.
लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में मंच सज चुका है. मैदान में कमल के फूल की रंगोली बनाई गई. स्टेज के ठीक नीचे कमल की बड़ी बड़ी फूल की रंगोली बनाई गई. पीएम मोदी के वुड कटआउट लगाए गए. स्टेज के आसपास कई कटआउट लगाए गए हैं. सफेद कुर्सी और वीआईपी चेयर भी मैदान में लगाई गई. मैदान में ड्रोन और क्रेन कैमरा से पूरा कार्यक्रम शूट किया जाएगा.
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से बीजेपी कार्यकर्ताओं को हुजूम लखनऊ पहुंचने लगा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. सीएम योगी पर महिला कार्यकर्ताओं ने गीत बनाया है- गुंडे भगवा दिए योगी ने, बुलडोजर चलवा दिए योगी ने, गुरु गोरखनाथ का चेला है, अंगारों पर खेला है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां एक तरफ बड़ी तादाद में कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं तो उनके दावत का भी इंतजाम किया गया है. बीजेपी कार्यालय में दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी, सब्जी और मीठे का इंतजाम किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों पर है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, जिसके लिए नाच गाने के साथ-साथ खाने के स्वाद और भव्य समारोह की तैयारियां चल रही हैं.
अयोध्या से लेकर वाराणसी तक.... हर जगह योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का जश्न मनाया जा रहा है. योगी सरकार 2.0 के आज होने वाले शपथ ग्रहण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुबह से ही उत्साह देखने को मिलने लगा.
वाराणसी के ललिता घाट स्थित गेटवे ऑफ कॉरिडोर से नमामि गंगे की ओर से मां गंगा की ना केवल आरती की गई, बल्कि दुग्धाभिषेक भी करके सीएम योगी आदित्यनाथ की नई सरकर के लिए प्रार्थना की.
गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में आज विशेष इंतजाम किया गया. दोपहर 3 बजे से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. लोकगायक राकेश श्रीवास्तव लोकगीत-भजन प्रस्तुत करेंगे. शपथ ग्रहण के बाद आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण होगा. शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण LED स्क्रीन पर होगा. मंदिर परिसर में तीन स्थानों पर LED स्क्रीन लगेगी.