यूपी के बरेली जिले में मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जहां घायल दंपत्ति की मदद की जगह अधिकतर लोग वीडियो बनाते रहे. किसी ने गंभीर दुर्घटना में लहूलुहान दंपत्ति की मदद कर हॉस्पिटल ले जाना जरूरी नहीं समझा. खून से लथपथ ये परिवार सड़क पर तब तक तड़पता रहा, जब तक पुलिस और एम्बुलेंस ने उन्हें हॉस्पिटल नहीं भेज दिया.
देर शाम को एक युवक बदायूं से बाइक से अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार के सामने बड़ी गाड़ी आ गई जिससे बचने के लिए वह अपनी बाइक को कच्चे रास्ते पर ले आया जहां मोड़ पर एक दस टायर का ट्रक खड़ा हुआ था.
मोड़ होने के वजह से उसे ट्रक दिखाई नहीं दिया और बाइक सवार ट्रक के पीछे से टकरा गया जिसके चलते बाइक पर सवार युवक-युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे.
घटनास्थल पर मौजूद लोग उनकी मदद करने की जगह उन लोगों का वीडियो बनाने में लग गए. किसी ने भी उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और मानव जीवन के लिये कीमती पल दर्द और चीख-पुकार में बर्बाद होने लगे.
काफी देर बाद किसी ने 112 पीआरवी को सूचना दी जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से दोनों को बरेली के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे दुर्घटनाग्रस्त लोगों की तुरंत मदद की जाए, हादसे में किसी का भी अपना भी हो सकता है. सिर्फ वीडियो बनाना अच्छे नागरिक की पहचान नहीं है.