Advertisement

उत्तर प्रदेश

देवर की शादी में खरीदे ज्यादा जेवर, नाराज भाभी ने तीन बच्चों संग खा लिया जहर

aajtak.in
  • देवरिया,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. कारण ये था कि उसके ससुराल वालों ने उसके देवर की शादी में चढ़ाने के लिए एक जेवर ज्यादा ले लिया और इसी बात से महिला खफा थी. (इनपुट- राम प्रताप सिंह) (तस्वीर- सांकेतिक)

  • 2/5

यह मामला देवरिया के बरहज स्थित कटइलवा का है, यहां 32 वर्षीय रंगीता के देवर की शादी मई में होनी थी और चढ़ावे के लिए गहने खरीदे जा रहे थे. इस दौरान रंगीता के पास जितने गहने थे उससे एक गहना ज्यादा खरीद लिया गया. यह बात रंगीता को नागवार गुजरी और इसी बात से वो बहुत आक्रोश में थी. (तस्वीर- सांकेतिक)

  • 3/5

रात को परिवार वालों को खाना खिलाने के बाद वो अपने बच्चों के साथ कमरे में सोने चली गई और देर रात उसने बच्चों को और खुद भी कीटनाशक पी लिया.  इसके बाद उसके 10 वर्षीय, 6 वर्षीय और  5 वर्षीय बेटों की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे चिल्लाने लगे. घर वालों की नींद खुली तो आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला और उसके एक बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है. (File Photo)

Advertisement
  • 4/5

मृत महिला की सास ने कहा कि छोटे लड़के की शादी में चढ़ाने के लिए हमने एक जेवर अधिक खरीद लिया था तो उसी बात को लेकर रंगीता चिल्लाने लगी कि ये ज्यादा क्यों खरीदे हैं, हमको भी चाहिए. उसके बाद मैंने उसके आगे हाथ जोड़कर कहा कि एक बार शादी निपट जाने दो, हम तुम्हारे लिए भी खरीद देंगे. लेकिन वो नाराज थी.

  • 5/5

जिले के एसपी श्रीपति मिश्रा का कहना है कि इस जनपद के थाना बरहज के ग्राम कटइलवा में महिला ने कल रात करीब 11.30 बजे अपने 3 बच्चों के साथ, घर में क्लेश के चलते कीटनाशक पी लिया. पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement