Kanpur Metro News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद कानपुर को मेट्रो (Kanpur Metro) की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (मंगलवार), 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण किया. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में बैठकर सफर भी किया. कानपुर मेट्रो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है.
कानपुर मेट्रो के पहले सेक्शन में 9 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी. पहले चरण में IIT, कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी.
इसके एक दिन बाद यानी 29 दिसंबर 2021 से 6 जोड़ी मेट्रो ट्रेनें कानपुर में इस रूट पर रफ्तार भरेंगी. शुरुआत में हर स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनें मिलेंगी. हालांकि, इसके बाद जैसे-जैसे मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे ही इसका ये समय कम होता जाएगा.
IIT से मोतीझील तक का किराया 30 रुपये होगा. जबकि कानपुर मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा. खास बात ये है कि कानपुर मेट्रो के टिकट क्यूआर कोड वाले होंगे.
यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UP Metro Rail Corporation) ने 2 साल में कानपुर मेट्रो का 09 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया है. कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) से मोतीझील तक 09 किलोमीटर के सफर में 09 स्टेशन हैं.
कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है. इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है. बता दें कि कानपुर में मेट्रो के दूसरे चरण का काम भी तेजी से चल रहा है. प्रदेश सरकार ने कानपुर के लोगों से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मेट्रो देने का वादा किया था. जिसके पहले चरण को 2021 खत्म होने से पहले ही पूरा कर लिया गया है.