Advertisement

उत्तर प्रदेश

Kanpur Accident: पलक झपकते लग गए लाशों के ढेर, हर तरफ मची चीख-पुकार

रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • 1/8

यूपी में कानपुर के भीतरगांव के भदेउना गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

  • 2/8

दिल दहला देने वाली इस घटना से लोग सिहर उठे. 27 लाशें और घायलों का हाल देख लोगों की रूह कांप गई. दुर्घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक लोगों की चीत्कार गूंज रही है. अपनों को खो देने के गम में लोग बेसुध हैं. 

  • 3/8

बताया जा रहा है कि बकेवर से दो दर्जन से अधिक लोग दर्शन कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर लौट रहे थे. 

Advertisement
  • 4/8

रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. 

  • 5/8

सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी को अस्पताल पहुंचाया.

  • 6/8

मृतकों की पहचान मिथलेश पति रामसजीवन, केशकली पति देशराज, किरन पुत्री शिवनारायण, पारुल पुत्री रामाधर, अंजली पत्नी रामसजीवन, रामजानकी, लीलावती पत्नी रामदुलारे, गुड़िया पत्नी संजय, तारा देवी पत्नी टिल्लू, अनिता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह, सान्वी पुत्री कल्लू, शिवम पु्त्र कल्लू, नेहा पुत्री सुंदरलाल, मनीषा पुत्री रामदुलारे , ऊषा पत्नी ब्रजलाल, गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह, रोहित पुत्र रालदुलारे, रवी पु्त्र शिवराम, जयदेवी पत्नी शिवराम, मायावती पत्नी रामबाबू, सुनीता पत्नी प्रहलाद, सिवानी पुत्री स्व. रामखिलावन,फूलमती पत्नी स्व. सियाराम और रानी पत्नी रामशंकर के रूप में हुई है.

Advertisement
  • 7/8

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

  • 8/8

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा," कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. डीएम एवं अन्य वरिष्ठ को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है".

Advertisement
Advertisement