Advertisement

उत्तर प्रदेश

किसान सम्मेलन में बैलगाड़ी से पहुंचे कांग्रेस नेता, बैल ने मारी लात..जमीन पर गिरे!

राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/4

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस पार्टी ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया था, नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना-जारी था तभी एक मजेदार तस्वीर देखने को मिला कुछ कांग्रेसी बैलगाड़ी से इस महासम्मलेन में पहुंचे थे. ये उतरकर नारेबाजी कर ही रहे थे कि बैल ने कांग्रेस नेता को किक मार दी. 

  • 2/4

दरअसल, यह मामला देवरिया के बैतालपुर का है, 28 फरवरी को बैतालपुर में कांग्रेस का किसान महासम्मेलन था जहां पर बैलगाड़ी से एक स्थानीय कांग्रेसी नेता पहुंचे थे. तभी बैलगाड़ी का एक बैल बिगड़ गया, बैल को क्या पता कि नारेबाजी करने वाला किसान है या नेता. बैल ने बिना देखे पीछे से लात मार दी और नेता जी धड़ाम से गिर गए.

  • 3/4

नेता के जमीन पर गिरते ही वहां आसपास चल रहे लोगों ने उन्हें संभाला और उठाया. नेता किसी तरह उठे और फिर आगे बढे. इसके बाद उस बैल को भी संभाला गया जिसने नेता को किक मार दी. बताया गया है कि नेता को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. 

Advertisement
  • 4/4

बता दें कि बीते कल 28 फरवरी को कांग्रेस द्वारा बैतालपुर कस्बे में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू थे.

Advertisement
Advertisement